श्रीनगर, सितम्बर 2 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में शिक्षकों के लिए गुरु दक्षता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से उच्च शिक्षा संस्थानों के संकाय सदस्य एक माह तक प्रशिक्षण लेंगे। कार्यक्रम हाइब्रिड मोड पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य पर्यावरण मूल्यांकन समिति के उत्तर प्रदेश शासन के अध्यक्ष प्रो. राम लखन सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सच्ची भावना शिक्षा के भारतीयकरण में निहित है। इसे गुरु-शिष्य परंपरा, अकादमिक-उद्योग सहयोग और छात्र विविधता के समावेश से साकार किया जा सकता है। कार्यक्रम निदेशक डा. राहुल कुंवर सिंह ने बताया कि गुरु दक्षता कार्यक्रम नवनियुक्त शिक्षकों को भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली की गहरी समझ देने के उद्देश्य से बनाया गए हैं। इन...