गया, जुलाई 29 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षा संकाय के शिक्षक शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने अपने संदेश में कहा कि 29 जुलाई 2025, वर्ष 2020 लागू हुए इस नीति के पांच परिवर्तनकारी वर्षों का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षा और भारत में व्यापक शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र पर इस नीति के प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। इस स्मारक कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षा विभाग के संकाय सदस्य, स्नातकोत्तर छात्र, शोध विद्वान और अन्य विभाग के संकाय सदस्य एनईपी 2020 की उपलब्धियों और भविष्य की दिशाओं पर विचार करने के लिए एक साथ आए। शिक्षक शिक्षा विभाग के डीन और विभागाध्यक्ष प्रो. रवि कांत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने भ...