मेरठ, मार्च 20 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में नौ अप्रैल से प्रस्तावित बीए, बीकॉम, बीएससी एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। दो पालियों में प्रस्तावित इन परीक्षाओं का छात्र और कॉलेज दोनों विरोध कर रहे थे। विश्वविद्यालय ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए बुधवार को स्नातक एनईपी सम सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा कर दी। ये परीक्षाएं अब 28 अप्रैल से होंगी। विश्वविद्यालय जल्द ही एनईपी सम सेमेस्टर का संशोधित कार्यक्रम जारी करेगा। पैदल मार्च का भी था ऐलान मेरठ कॉलेज में विजित तालियान ने मंगलवार को छात्र पंचायत करते हुए नौ अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षाओं के विरोध में 25 मार्च को कैंपस तक पैदल मार्च का ऐलान किया था। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने भी कार्यक्रम पर आपत्ति जताई थी। कॉलेजों का तर्क था कि...