बदायूं, अगस्त 27 -- नई शिक्षा प्रणाली (एनईपी) लागू होने के बाद से शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव आए हैं। शिक्षा व्यवस्था में भी तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस), इंटरनेट और मोबाइल जैसी तकनीक और उपकरण तेजी से शिक्षकों और छात्रों के बीच लोकप्रिय हुए हैं। इसका सकारात्मक नकारात्मक पहलू दोनों ही सामने आ रहे हैं। इसके इस्तेमाल से बच्चों की रचनात्मक सोच समाप्त होती जा रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की रचनात्मक और सोच को बढ़ाने के लिए 'हिन्दुस्तान ओलंपियाड जैसी परीक्षाएं काफी कारगर होंगी। इसी पर मंथन के लिए गुरुवार को आपके अपने समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान की ओर से ओलम्पियाड संवाद का आयोजन किया गया। स्कूलों के निदेशक, प्रिंसिपल ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि किस तरह से एआई का इस्तेमाल शिक्षा सेक्टर में लगातार बढ़ रहा है। शिक...