नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नेतृत्व के दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) ने मंगलवार केा डूसू कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने कार्यकाल का ब्यौरा सौंपा। इस अवसर पर डूसू की सचिव मित्रविंदा कर्णवाल, उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल एवं प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा उपस्थित रहे। डूसू पदाधिकारियों ने बताया कि छात्रसंघ ने अपने कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बड़े फैसले लेने पर बाध्य किया। इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का पूर्ण कार्यान्वयन, चौथे वर्ष में प्रवेश की व्यवस्था, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी एवं पश्चिमी कैंपस की आधारशिला रखवाना, केंद्रीकृत हॉस्टल आवंटन प्रणाली लागू कराना, आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) को प्रभाव...