मेरठ, नवम्बर 23 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2025-26 में बीए एवं बीएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विषय आवंटित करने के लिए समर्थ पोर्टल लाइव हो गया है। विभाग एवं कॉलेजों को 30 नवंबर तक पोर्टल पर अपनी लॉगइन आईडी से लॉगइन करके एकेडमिक टैब पर जाकर विषय आवंटित करने होंगे। विवि ने विषय आवंटन की ऑनलाइन प्रक्रिया का पीपीटी समर्थ पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। इसमें प्रत्येक चरण को बिंदुवार समझाया है। बीकॉम में विषय एक-दो दिन में लाइव हो जाएंगे। -- बिना डीएसडब्ल्यू की अनुमति छात्रों के विवरण संशोधन पर रोक विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में सत्र 25-26 में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के विवरण संशोधित करने पर रोक लगा दी है। यदि कोई छात्र नाम, माता-पिता के नाम, श्रेणी या अन्य में कोई संशोधन कराना चाहेगा तो वह सीधे नह...