गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनआईपी-2020) उन्मुखीकरण एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि उत्कल विश्वविद्यालय भुनेश्वर के कुलपति प्रो. जगन्नेश्वर दंडपाट ने कहा कि एनईपी भारतीय परंपरा और आधुनिकता का संतुलित समावेश है। शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन का माध्यम न मानते हुए इसे राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक समरसता का प्रमुख साधन बताया। विशिष्ट अतिथि देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह नीति केवल अकादमिक सुधार नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की रूपरेखा है। उन्होंने युवाओं में उद्यमिता, नवाचार और नैतिकता आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि...