लखनऊ, मार्च 18 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी- 2020 ओरिएंटेशन और जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ। शिक्षा विभाग, बीबीएयू एवं मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर, असम विश्वविद्यालय की ओर से हुए कार्यक्रम के पहले सत्र के दौरान शिक्षा क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वाश प्रो. हरिकेश सिंह ने उच्च शिक्षा एवं समाज विषय पर अपने विचार साझा किए । उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व और उसके शैक्षिक सुधारों पर विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात प्रो. के. श्रीनिवास ने उच्च शिक्षा में आईसीटी के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही प्रो. एम. बालकृष्णन ने यूजीसी- एमएमटीसी की भूमिका एवं कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशा...