रांची, जुलाई 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), में नामांकन, परीक्षा व पाठ्यक्रम आदि पर विमर्श के लिए शुक्रवार को प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा, ने सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्षों और समन्वयकों संग बैठक की। इसमें आगामी सत्र के लिए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम पर चर्चा की गई। साथ ही, विश्वविद्यालय में नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत, पाठ्यक्रम में सामाजिक जागरुकता और भारतीय ज्ञान प्रणाली को अनिवार्य तौर पर शामिल करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय एनईपी के पूर्व स्नातक करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगा, जो सेशन क्लीयर नहीं कर पाए थे। प्रभारी कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों में नए अध्याय जोड़े जाएं। उन्होंने नामांकन प्रक...