दुमका, दिसम्बर 5 -- दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत नामांकित सभी स्नातक (यूजी) छात्रों के लिए प्रोजेक्ट वर्क,इंटर्नशिप के लिए एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन को 26 नवंबर को हुई अकादमिक परिषद की बैठक में मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद कुलपति प्रो. कुनुल कांदीर के आदेश पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रंजन शर्मा ने अधिसूचना जारी कर दी। विश्वविद्यालय के एनईपी को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि एनईपी के तहत नामांकित सभी यूजी छात्रों को अब नियमानुसार प्रोजेक्ट वर्क या इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अब यूजी का डिग्री किसी भी छात्र को बिना प्रोजेक्ट वर्क,इंटर्नशिप पूरा किये प्रदान नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यूजी सत्र 2022-26 के छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क,इंटर्नशिप ...