नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में रविवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सहूलियतों को ध्यान में रखकर इस बार पहले नामांकन, फिर दाखिला प्रक्रिया शुरू करेगा। एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर हम छात्रों को हर तरह से बेहतर शिक्षा देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। एनईपी में जो बदलाव किया गया है उसे हम लोग भी अपना रहे हैं और छात्रों को विभिन्न विषयों में पढ़ाई की छूट होगी। उन्होंने बताया कि पहले हम लोग स्नातक के लिए नामांकन शुरू कर रहे हैं उसके बाद परास्नातक के लिए 6 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन के बाद छात्रों को दी जाएगी हर जानकारी प्रो. मागो ने कहा कि आवेदन करने वाले छात्रों को दाख...