भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएबबीयू के पीजी विभागों और कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है। जानकारी के अभाव में विद्यार्थियों को शैक्षणिक तौर पर मिलने वाले कई फायदे के विकल्प की भी जानकारी नहीं है। इस कारण विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) और बिहार स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल (बीएसएचईसी) के निर्देश पर टीएमबीयू में 19 सदस्यीय इंटरनल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस कमेटी ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट बीएसएचईसी को भेज दी है। इसमें जो चीजें लागू है, उसके बारे में जानकारी दी गई है। कमेटी की अधिसूचना कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है। कमेटी में टीएमबीयू की डीएसडब्ल्यू, चारों संकाय के डीन, बॉटनी हेड, जूलॉजी हेड, फिजिक्स हेड, यूडीसीए के न...