अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या, संवाददाता। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यूजीसी विका- 2025 का आयोजन एक दृष्टिकोण का परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत की बुनियाद है। शिक्षा में युवाओं को व्यावसायिक दक्षता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं का सक्षम व्यक्तित्व बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, क्योंकि युवा उद्यमी बनकर देश को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत कक्षाओं में सिर्फ थ्योरी ही नहीं पढ़ना है, बल्कि इंडस्ट्री में कार्य करने के लिए सक्षम भी बनाएगी। यह बातें कृषि मंत्री ने शुक्रवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में यूजीसी द्वारा आयोजित विकास- 2025 कांफ्रेंस के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि आनलाइन मोड पर कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा में ...