प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एनईपी आधारित स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर की एंड सेमेस्टर परीक्षा आठ से 23 दिसंबर तक कराई जाएगी। बीए-बीएससी मेजर विषयों की परीक्षाएं आठ से 20 दिसंबर तक सुबह 8.30 से 11:45 की पाली में होगी। बीए-बीएससी माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 21, 22 और 23 दिसंबर को सुबह नौ से 10.30 बजे तक होगी। वहीं बीकॉम के कोर विषय की परीक्षा आठ, दस और 14 दिसंबर जबकि माइनर विषय की परीक्षा 23 दिसंबर को होगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 2025-26 से स्नातक में एनईपी लागू किया है जिसमें यह पाठ्यक्रम चार वर्ष यानी आठ सेमेस्टर का हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...