नोएडा, जून 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-6 स्थित एनईए के सभागार में शुक्रवार को उद्यमियों की विद्युत निगम के अभियंताओं साथ बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों ने बिजली आपूर्ति से लेकर गलत बिजली बिल का मुद्दा उठाया। उद्यमियों ने आवेदन करने के महीने भर बाद भी अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) नहीं देने का भी आरोप लगाया। बैठक में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि फेस-दो क्षेत्र के सेक्टर-80 में बीते कई दिनों से बिजली कटौती हो रही है। इससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है और उद्यमियों को अर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उद्यमियों को 12 वर्ष पुराने बकाया का हवाला देकर बिल में उक्त राशि जोड़कर भेजी जा रही है। जबकि उद्यमियों द्वारा हर महीने समय से बिल जमा किया जाता है। वहीं, एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विद्युत कमेटी के चेयरमैन हरीश जोनेजा ने बताया कि...