नोएडा, मई 27 -- नोएडा। नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख सचिव राजस्व एम देवराज के साथ बैठक की। एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कक्कड और आलोक गुप्ता ने बताया कि उद्यमियों को जीएसटी की वर्ष 2022 से वर्ष 2016 तक बकाया की डिमांड दोबारा भेजी जा रही है, जोकि उद्यमियों द्वारा पूर्व में जमा कराई जा चुकी है। जीएसटी विभाग का पूरा रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने की वजह से उद्यमियों को परेशान किया जा रहा है। वहीं प्रमुख सचिव राजस्व एम देवराज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में किसी उद्यमी से बकाया वसूली से पहले फर्म की पत्रावली की जांच कर ले। उद्यमियों को फोन या ई-मेल के माध्यम से सूचित करें। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ही आगे की कार्रवाई करें। इस मौके पर एनईए के अतुल कांत वर्मा, तमनजीत सिंह, संदीप मित्तल...