नोएडा, मई 30 -- नोएडा। सेक्टर-6 स्थित एनईए के सभागार में शुक्रवार को आईएमपॉवर अकादमी फॉर स्किल्स द्वारा कौशल दीक्षांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र सांसद डॉ. महेश शर्मा और दिल्ली की पटपड़गंज सीट से विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने वितरित किए। दीक्षांत समारोह के इस अवसर इस अवसर पर एम3एम फ़ाउंडेशन की चेयरपर्सन और ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया ने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ कौशल प्रशिक्षण देना नहीं है, बल्कि हर युवा को आत्मनिर्भर और समाज में सम्मान के साथ जीने के लिए सक्षम बनाना है। 'कौशल संबल कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्ष पूर्व नोएडा में स्थापित आईएमपॉवर अकादमी फॉर स्किल्स ने अब तक 609 युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया है। इस वर्ष 463 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्लेसमेंट भी प्राप्त हुआ।

हि...