रांची, मई 2 -- खूंटी, संवाददाता। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) 2025 के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी लोकेश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इस वर्ष खूंटी जिले में एक ही परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है, वह पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खूंटी है। यहां 180 परीक्षार्थी 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा में शामिल होंगे। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित परीक्षा संचालन को लेकर अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनी रहे, कानू...