गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के सभी तरह के साफ्टवेयर की सुरक्षा के लिए साइबर सिक्योरिटी सेल का गठन किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) बिजय कुमार को सेल का नोडल अफसर बनाया गया है। नोडल अफसर की टीम में दो डिप्टी और 10 से अधिक कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं। सेल के लिए अलग से कार्यालय आवंटित हो गया है। जल्द ही यह पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। यह कार्यालय कंट्रोल रूम की तरह 24 घंटे काम करेगा। यहां शिफ्ट वार कर्मचारियों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई जाएगी। हर शिफ्ट में कम से कम तीन कर्मचारी रहेंगे। इस सेल का प्रमुख काम रेलवे की महत्वपूर्ण प्रणालियों को सुरक्षित करना, साइबर हमलों का पता लगाना और उन पर प्रतिक्रिया देना तथा रेलवे से संबंधित ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकना होगा। ये होंग...