गोरखपुर, मार्च 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता।पूर्वोत्तर रेलवे में अब महिलाओं की कबड्डी और वॉलीबॉल टीमें भी जुड़ेंगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे में महिलाओं की अभी तक केवल बास्केटबॉल, हैंडबॉल और हॉकी की टीम थी। इसके अलावा कुश्ती और बैडमिंटन के भी खिलाड़ी यहां पर नियुक्त हैं। अब इसमें कबड्डी और वॉलीबॉल टीम भी जुड़ जाएगी। टीम बनाने के लिए एनईआर ने चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह टीमें 2024-25 इंटर रेलवे सीजन में प्रतिभाग भी करेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे में महिला टीमों के बढ़ने से आसपास ही लड़कियों में खेलों की तरफ रुझान बढ़ेगा। नरसा के महासचिव पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अब यहां पर महिला कबड्डी और वॉलीबॉल की भी टीमें जुडेंगी। इसके लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। 2024-25 इंटर रेलवे सीजन से ये दोनों टीमें खेलती नजर आएंगी।

हिं...