जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जन शिकायत निवारण दिवस पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अनुपस्थिति में एनइपी के निदेशक संतोष गर्ग ने समाहरणालय में आमलोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र, किरायेदार द्वारा घर खाली नहीं करने, पति द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, घर से बेदखल करने, घर पर अवैध कब्जा, भूमि विवाद, लगान का भुगतान, रोजगार, स्कूल में नामांकन, शस्त्र लाइसेंस, पूर्वजों की जमीन पर अवैध कब्जा, पेंशन, जमीन अधिग्रहण, झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का लाभ समेत जनहित से जुड़ी अन्य समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन जमा किये गए। एनइपी निदेशक द्वारा सभी नागरिकों की समस्याओं को क्रमवार सुनते हुए प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों एवं पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आवेदन ...