लखनऊ, मार्च 5 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने ने दावा किया है कि एक ही दिन में अब तक का रिकार्ड 28 रैक यानी लगभग 1.12 लाख टन कोयला, क्लिंकर, विद्युत और सीमेंट संयंत्रों की ढुलाई की गई। इससे पहले लखनऊ मंडल का सर्वोत्तम प्रदर्शन 7 जून 2024 को था, जब एक दिन में 23 रेक की आपूर्ति की गई थी। इस उपलब्धि से लखनऊ मंडल की कार्यक्षमता में वृद्धि हुई है, जिससे देश की ऊर्जा और अवसंरचनात्मक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर डीआरएम ने लक्ष्य प्राप्ति पर शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...