वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (कर्षण) सोमेश कुमार ने शनिवार शाम वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन स्थित उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की क्रू लॉबी तथा रनिंग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान एडिशनल मेम्बर ने अफसरों को दोनों जोन की एक ही स्थान पर अलग-अलग चल रही लॉबी के एकीकरण पर विचार करने को भी कहा। उन्होंने लोको पायलट को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, उनकी समस्याओं के समाधान को उठाए गए कदमों, रनिंग रूम में मिल रहे खाने तथा अन्य सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस मौके पर रेलवे बोर्ड के निदेशक (लोको) विकास आनंद, एडीआरएम (उत्तर रेलवे) बृजेश कुमार यादव, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संजीत और मनोज कुमार, मंडल विद्युत अभियंता चिराग, मंडल यांत्रिक अभियंता दिवाकर वाष्र्णेय के साथ ही पूर्व...