गिरडीह, अक्टूबर 30 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के राजाटांड़ धुरैता में आयोजित पुलिस पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का ग्रांड फिनाले में बुधवार को एन आर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल धनवार टीम विजेता और मनसाडीह टीम उप विजेता रही। ट्रॉफी के साथ विजेता टीम को 75000 का चेक और उप विजेता को 50000 का चेक प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण के पूर्व आतिशबाजी की गई। अतिथियों को सम्मानित किया गया। सुबह से बूंदा बांदी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला एवं पुलिस पब्लिक के बीच फ्रेंडली मैच चलता रहा। सेमी फाइनल में निमियाघाट की टीम और मनसाडीह की टीम की भिडंत हुई। जोरदार मुकाबले में निमियाघाट की टीम को मनसाडीह की टीम ने हराकर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली। सेमीफाइनल मुकाबले के बाद पुलिस पब्लिक टीम ने मैत्रीपूर्ण मैच हुआ। पुलिस टीम की कप्तानी खोरीमहुआ के एसडी...