बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का पूर्ण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ नियमित रूप से वजन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो बच्चे सेम श्रेणी में हैं और उनका वजन नहीं बढ़ रहा अथवा उनके स्वास्थ्य सुधार नहीं हो रहा है तो उनको चिन्हित कर उनका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए और उनको प्राथमिकता के आधार पर जिला अस्पताल स्थित एनआरसी में भर्ती कराया जाए। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम जसजीत कौर ने वर्तमान माह में एनआरसी में कम बच्चों के भर्ती किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ब्लॉकों से संवेदनशील बच्चों को चिन्हित कर उनको एनआरसी में भ...