संभल, अगस्त 18 -- चन्दौसी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र (एनआरसी) अब अति कुपोषित बच्चों के लिए जीवन रेखा बनता जा रहा है। यह केंद्र न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बना रहा है, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास की दिशा में भी अहम भूमिका निभा रहा है। जहां प्रदेश के अन्य जिलों में केवल 10 बेड की व्यवस्था है, वहीं संभल में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की विशेष पहल पर यह व्यवस्था 30 बेड तक विस्तारित की गई है। यही नहीं, समय-समय पर यहां 40 से 43 बच्चे तक भर्ती किए जा चुके हैं। वर्तमान में 41 बच्चे एनआरसी में उपचार ले रहे हैं। यहां छह महीने से 5 साल तक के बच्चों को उनकी माताओं के साथ 14 दिनों के लिए भर्ती किया जाता है। इस अवधि में बच्चों को पोषणयुक्त भोजन, स्वास्थ्य जांच, दवाएं, और मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खे...