बेगुसराय, जुलाई 3 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भाकपा-माले द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी 'मताधिकार बचाओ - लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत बुधवार को बेगूसराय सदर प्रखंड के कुशमहोत पंचायत में बैठक आयोजित की गई। इनमें प्रमुख वक्ताओं में माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा और पार्टी नेता माटो पासवान ने संबोधित किया। माले नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया वापस लेने की मांग किया कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने और संविधान को कमजोर करने की साजिश में लगी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के जरिए बिहार में पीछे के दरवाजे से एनआरसी लागू करने की कोशिश की जा रही है। मतदाता सूची को अपडेट करने के नाम पर नागरिकता से जुड़े दस्तावेजों की मांग कर...