कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिले के प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा और आपसी समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने की। इस दौरान बाढ़ प्रबंधन, राजस्व, विकास योजनाओं, भुगतान, शीतलहर से बचाव सहित विभिन्न अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत में अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन द्वारा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी), इसरो द्वारा की गई उपग्रह आधारित मैपिंग का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें वर्ष 1997 से 2024 तक की बाढ़ आवृत्ति के आधार पर जिले को छह जोन, नो फ्लड जोन से लेकर अति उच्च बाढ़ जोन में वर्गीकृत किया गया है। इस अध्ययन में अमदाबाद प्रखंड के बैदा पंचायत को अति उच्...