संभल, नवम्बर 4 -- बहजोई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत जिले की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। सोमवार को सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सामने आया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जिला संभल प्रदेश में 69वें स्थान पर है। इस स्थिति को अत्यंत गंभीर मानते हुए सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। बैठक में सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), डीएमएम और बीएमएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सीडीओ ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन विकास खंडों की प्रगति खराब है, वहां के बीएमएम और सहायक विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला विक...