मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। विगत 11 वर्षों से चली आ रही नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को एनआरएलएम के कर्मचारियां ने कार्य बहिष्कार कर दिया। जनपद में कार्यरत करीब 33 कर्मचारी दो दिन तक कार्य बहिष्कार पर रहेगे। लम्बित मांगों को लेकर सभी कर्मचारियों ने विकास भवन में धरना दिया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि अनुमोदित वेतन वृद्धि बिना किसी की कटौती के तत्काल प्रभाव से भुगतान किया जाए। एनआरइटीपी-वीपी कर्मियों का 14 माह से लंबित वेतन तुरंत जारी किया जाए। मेडिकल एवं जीवन बीमा 30 दिन के अन्दर लागू किया जाए। अन्तर जनपदीय स्थानांतरण पर लगी रोक हटाई जाए तथा दूरस्थ जनपदों पदस्थ कर्मियों को एक बार निकटतम जनपद में स्थानांतरित किया जाए। स्वीकृत पदों के सापेक्ष केवल प्रतिशत कर्मी ही तैनात है जिस ...