मथुरा, जून 27 -- मथुरा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के कार्यों की सोमवार को राजीव भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें सीडीओ ने सख्ती दिखाकर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं मांट ब्लॉक में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई है। बैठक के दौरान सीडीओ मनीष मीणा ने परियोजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए साफ शब्दों में कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वयं सहायता समूहों को सभी वित्तीय देयताएं समय से उपलब्ध कराई जाएं तथा जिन समूहों का सत्यापन शेष है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। सीडीओ ने मांट ब्लॉक की कार्यप्रगति पर विशेष नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना में अपेक्षित प्रगति न होने से य...