शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनआरएमयू शाहजहांपुर शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन प्रांगण में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। कर्मचारी शाखा सचिव शिवकुमार सक्सेना व शाखा अध्यक्ष रामौतार शर्मा के नेतृत्व में पार्सल कार्यालय पर एकत्र हुए एवं जुलूस के रूप में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि रेलवे के खाली पदों को भरा जाना, निजीकरण निगमीकरण आउटसोर्सिंग पर रोक लगाना, सभी रेलकर्मियों के लिए आठ घंटे ड्यूटी निर्धारण करना, कैडर रिस्टेचरिंग लागू करना, यूपीएस में सुधार करना एवं रेलवे कालोनियों की जो दुर्दशा है, उसमें सुधार के लिए अलग से बजट जारी कर नए आवासों का निर्माण कराना जैसे मुद्दों पर यह प...