गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। सीबीआई की विशेष अदालत में गुरुवार को एनआरएचएम घोटाले से जुड़े तीन अलग-अलग केसों में सुनवाई होनी थी। गवाह पेश हुए, लेकिन कचहरी में हड़ताल के कारण अधिवक्ता पेश नहीं हुए, इसलिए केसों में अलग-अलग तारीख लग गई। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2010-11 में एनआरएचएम स्कीम के तहत शाहजहां के जिला अस्पताल में लाखों रुपये की दवाएं सप्लाई की गई थी। इसमें दवाओं की खरीद में हेराफेरी की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच की थी। इसमें लाखों रुपये का घोटाला जांच में पाने के बाद सीबीआई ने पूर्व सीएमओ अशोक कुमार केस में गवाह सरजू प्रसाद पेश हुए, लेकिन बचाव पक्ष की तरफ से क्रास परीक्षण के लिए अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुए। इसके अलावा आगरा के स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले में भी तारीख लग गई। इसमें पूर्व सीएमओ डॉ. रा...