गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तीन मामलों में मंगलवार को सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। एक मामले में सुनवाई नहीं हो सकी, जबकि तीन मामलों में सुनवाई के बाद अदालत ने अगली तारिख तय कर दी। एनआरएचएम घोटाले के एक मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और दवा कारोबारी सौरभ जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी। किन्हीं कारण से सुनवाई टल गई। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 20 फरवरी लगाई है। एक अन्य मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पूर्व महानिदेशक डॉ एसपी राम के मामले में विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। इस प्रकरण में केस के विवे...