जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- एनआरईपी टेंडर प्रक्रिया पर फिर विवाद, तीन संवेदकों ने डीसी से की शिकायत जामताड़ा,प्रतिनिधि। अनावद्ध निधि की करीब 08 करोड़ रुपए से निकली 52 ग्रुप की निविदा एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस बार तीन संवेदकों ने डीसी रवि आनंद को लिखित शिकायत दे आरोप लगाया है कि निविदा आमंत्रण सूचना संख्या-01/ एनआरईपी.जेएमटी/अनटाइड/2025-26 के ग्रुप संख्या-22 योजना का नाम-बारादाहा (टोला जिलीमटांड़) असगर डिलर से मैन रोड तक पीसीसी पथ निर्माण के लिए बीओक्यू खरीद के लिए कार्यालय में आवेदन,ड्राफ्ट और आवश्यक कागजात निर्धारित समयसीमा के अंदर जमा किया गया। लेकिन बीओक्यू खरीदने की समय सीमा बीत जाने के बाद इन्हें बीओक्यू उपलब्ध नहीं कराया गया। आरोप यह है कि एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता एवं कुछ चुनिंदा संवेदकों की मिलीभगत से निविदा प्रक्रिया को हाइ...