कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर, संवाददाता। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भूमाफिया के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन महाकाल 2.0 के दौरान एक एनआरआई ने शहर आकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। उनका आरोप है कि उनकी जमीन पर एक अधिवक्ता ने कब्जा कर रखा है। जो उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। साथ ही प्लाट खाली करने के एवज में रंगदारी मांग रहा है। पुलिस ने पीड़ित एनआरआई की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की। मूलरूप से मेरठ की आजाद कॉलोनी निवासी मो. अफरोज रफी वर्ष 1991 से अजरबैजान में रहते हैं। जहां वह लॉजिस्टिक का काम करते हैं। उनके अनुसार कुछ साल पहले उनकी मां शमीम आरा ने कानपुर के चकेरी मोड़ के पास 250 गज की जमीन खरीदी थी। दिसंबर 2024 में मां की मौत के बाद उन्होंने वह जमीन अपने नाम चढ़वा ली। जिसके बाद वह जब वहां पहुंचे तो एक अधिवक्ता का बोर्ड ल...