लखनऊ, सितम्बर 8 -- एनआरआई दंपति के प्लाट पर कब्जा कर समिति के सचिव की मिली भगत से तीन मकान बनवा दिए गए। दंपति के विरोध पर उन्हें धमकी दी गई। इस मामले में पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में सहकारी आवास समिति के सचिव मानवेंद्र सिंह समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा इंदिरानगर के आर्यनगर में रहने वाले अनुपम श्रीवास्तव ने दर्ज कराया है। उन्होंने तहरीर देकर बताा कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहने वाले गिरीश पाठक और उनकी पत्नी स्मिता कई सालों से यूएसए में रह रही हैं। उन्होंने 1993 में बसंत विहार सहकारी समिति आवास समिति के सचिव मानवेंद्र सिंह से फरीदीनगर में एक प्लाट खरीदा था। प्लाट की देखभाल सतीश पाठक कर रहे थे। जून 2022 में फरीदनगर के रहने वाले राम प्रकाश यादव और सुभाष ने बिल्डर आयुष इंटरप्राइजेज के साथ मिलकर और प्लाट पर तीन मकान बनवा दिए...