नवादा, अप्रैल 19 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की नगर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शहर के रामनगर गोनावां में एक एनआरआई के घर से चोरी गये लाखों के गहने, मूर्तियां व बर्तन बरामद किये हैं। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने शहर के लाइन पार मिर्जापुर इलाके में स्थित स्व. तपेश्वर प्रसाद के बेटे नीरज कुमार के घर पर छापेमारी कर शुक्रवार को ये सामान बरामद किये। बरामद किये गये सामानों में चांदी जैसी धातु की बनी 01 थाली, 03 कटोरी, 01 ग्लास, 01 छोटा प्लेट, 01 छोटा चम्मच, 01 सिन्दूर का कीया, 03 नग लगी अंगूठी, 01 बजरंगबली व 01 गणपति की धातु की मूर्ति आदि शामिल हैं। इनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। ये सभी सामान रामनगर गोनावां स्थित संजीत सिंह के बंद घर से चोरी गयी थी। इस मामले में संजीत सिंह की पत्नी...