गोरखपुर, जुलाई 5 -- महुआपार/बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नेवाइजपार गांव में दो जुलाई की रात अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) के घर पर रंजिशन धावा बोलकर उनके चौकीदार को मनबढ़ों ने बुरी तरह मारा पीटा। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर में पीड़ित मुन्ना मिश्रा निवासी ग्राम मड़कड़ा थाना भलुअनी, देवरिया ने लिखा है कि वह नेवाइजपार निवासी अप्रवासी भारतीय, समाजसेवी आनन्द दूबे के घर की देखरेख का कार्य करता है। 02 जुलाई की रात लगभग 10 बजे गेट पर खड़ा था कि भटनीपार गांव निवासी आनन्द यादव उर्फ दीपू यादव अपनी स्कार्पियो से दो लोगों के साथ आए और मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। मैं किसी तरह बचा तो वे सभी लोग गाड़ी से उतरकर गाली देते हुए मुझे पीटना शुरु कर दिए। जिससे मुझे गंम्भीर चोटें आई। इतना कुछ होने के बाद भी मैं मा...