मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. अमेरिका के जॉर्जिया में रह रही ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड की चंदा रानी की करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़पने के आरोप में ब्रह्मपुरा थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर चंदा की बहन के पुत्र पटना के नासरनीगंज के मिथिला कॉलोनी निवासी अजीत कुमार पांडेय के आवेदन के आधार पर की गई है। इसमें अपने परिवार एवं उससे जुड़े कई लोगों को आरोपित किया गया है। एफआईआर में एक अमेरिकन मेड रिवॉल्वर भी गायब किए जाने का आरोप लगाया गया है। थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति के गबन का आरोप है। एफआईआर दर्ज कर एसआई प्रेम रंजन कुमार को आईओ बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...