कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार रेल मंडल के अलुआबड़ी से पांजीपाड़ा के बीच एनआई वर्क को लेकर आज कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन को रद्द कर दिया गया है। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि 21 जुलाई को एनजेपी-मालदा और मालदा-एनजेपी एक्सप्रेस, सिलीगुड़ी-बालुरघाट-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस, जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस, सिलीगुड़ी-कटिहार-सिलीगुड़ी डीएमयू, सिलीगुड़ी-राधिकापुर-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस,राधिकापुर-सिलीगड़ी डीएमयू, मालदा टाउन-सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि एनजेपी से उदयपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को एनजेपी स्टेशन से दोपहर 8.30बजे के बदले दोपहर 12 बजे खुलेगी। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को एनजेपी-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस सिलीगुड़ी, बागडोगरा और ठाकुरगंज स्टेशन पर नहीं र...