मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल के नाजिरगंज-दलसिंहसराय-साठाजगत-बछवारा रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के लिए एनआई वर्क किया जाएगा। इसको लेकर इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। सीपीआरओ के अनुसार 15 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग अलग-अलक तारीखों में बदला गया है। इनमें चार ट्रेनें मुजफ्फरपुर होकर चलेगी। वहीं, पांच ट्रेनें शाहपुर पटोरी और छह ट्रेनें समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएंगी। इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन के ठहराव में आंशिक व आरंभ में बदलाव किया गया है। जबकि, दो एक्सप्रेस ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी हाजीपु...