मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड की रिमॉडलिंग और गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन को लेकर एनआई वर्क किया जाना है। इसको लेकर 12 अप्रैल से 3 मई यानी 22 दिनों को लेकर रेलवे ने ब्लॉक लिया है। रेलवे ने इस दौरान मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने और खुलने वाली 32 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द किया है। वहीं, 25 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। इसके अलावा नौ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री एनआई होगा। फिर 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआई वर्क होगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कुल 122 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, 38 के मार्ग बदले गए हैं। ये ट्रेन रहेगी निरस्त : - 15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई तक - 05577 सहर...