चक्रधरपुर, जुलाई 29 -- चक्रधरपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर और दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर ,आद्रा रेल मंडल तथा बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर मंगलवार को हावड़ा टीटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस और बिलासपुर टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही। इन ट्रेनों के रद्द रहने से चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि आगामी एक माह तक विभिन्न तिथियों में सबलपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली ये ट्रेनें रद्द रहेगी। जुलाई और अगस्त में आद्रा, चक्रधरपुर, खगड़पुर, बिलासपुर, ईस्ट कोस्ट रेलवे से सम्बलपुर आदि रेल मंडलों ने विकास कार्य को लेकर विभिन्न तिथियों में लाइन ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली इस्पात एक्सप्रेस, टाटा बिलासपुर टाटा एक...