बेगुसराय, सितम्बर 19 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन ने गोरखपुर रेलखंड में एनआई कार्य को लेकर कई ट्रेनों को पुनर्निर्धारण कर चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक बान्द्रा टर्मिनस से 20 सितंबर को खुलने वाली बान्द्रा टर्मिनस बरौनी अवध एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। काठगोदाम से 21 सितंबर को खुलने वाली काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। डिब्रूगढ़ से 22 सितंबर को खुलने वाली डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 210 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। डिब्रूगढ़ से 22 सितंबर को खुलने वाली डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 90 मिनट व 25 सितंबर को 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।लालगढ़ से 25 सितंबर को खुलने वाली लालगढ़ डिब्रुगढ़ अवध आसाम एक्सप...