उन्नाव, दिसम्बर 4 -- उन्नाव। लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर बुधवार को नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के चलते रेल संचालन पूरी तरह प्रभावित रहा। मानक नगर स्टेशन पर मरम्मतीकरण कार्य के लिए रेलवे ने सुबह 9:25 बजे से दोपहर 5:25 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया था, जिसकी वजह से कई प्रमुख ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा और कई ट्रेनें घंटों फंसी रहीं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और स्टेशन पर अफरातफरी जैसे हालात बन गए। रेलवे विभाग द्वारा दो दिन पहले ही इस ब्लॉक की जानकारी जारी कर दी गई थी, लेकिन बुधवार को ट्रेनों के डायवर्सन के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। 12179 आगरा इंटरसिटी और 12003 शताब्दी (अप) को उनके निर्धारित मार्ग से हटाकर लखनऊ-बालामऊ होकर उन्नाव के रास्ते निकाला गया। 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को भी वाया उन्नाव-बालामऊ कराकर लखनऊ भेजा गया।...