चक्रधरपुर, दिसम्बर 16 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल में एनआई कार्य को लेकर सितंबर से चल रहे प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को लाईन ब्ल्ॉाक के चलते आज टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द रही। जिसके यात्रियों को आज भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को अप इस्पात चक्रधरपुर से रवाना होने के बाद अप लाईन में अपरान्ह लगभग 5 बजे तक यात्रियों के लिए कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं था जिसके फलस्वरुप चक्रधरपुर रेल स्टेशन यात्रा विहीन दिखाई पड़ा। एनआई कार्य को लेकर बिलासपुर टाटा बिलासपुर एवं टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस भी रद्द रही वहीं पुरी ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस मंगलवार को परिवर्तित मार्ग पुरी-भुवनेश्वर, कटक, तालचेर, संबलपुर, झारसुगुड़ा रोड, ईब , रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर होकर ऋषिकेश गई जिसके कारण पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस से बालेश्वर, टाट...