दरभंगा, जनवरी 7 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (एनआईसी) के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। इस वर्ष दो एनआईसी शिविरों का आयोजित किया जा रहा है। पहला शिविर चार से 10 फरवरी तक भागलपुर स्थित मारवाड़ी कॉलेज में तथा दूसरा शिविर शान्ति प्रसाद जैन कॉलेज, सासाराम मे 16 से 22 फरवरी तक आयोजित होगा। दोनों ही स्थानों के लिए कुल दो छात्र एवं दो छात्राओं का चयन सुनिश्चित किया जाना है। चयन प्रक्रिया शिक्षा शास्त्र के निदेशक डॉ. घनश्याम, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. रामसेवक झा, स्नातकोत्तर इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा तथा पचाढ़ी इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. त्रिलोक झा की देखरेख में संपन्न हुई। चयन प्रतियोगिता में विश्व...