बिजनौर, जनवरी 22 -- उपसंभागीय परिवहन कार्यालय, बिजनौर में ई-ऑफिस से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनआईसी से आए प्रशिक्षक शाहनवाज खान ने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली के उपयोग को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को कार्यालय में प्रशिक्षण के दौरान ई-ऑफिस के माध्यम से फाइलों के ऑनलाइन निस्तारण, पत्रावलियों के डिजिटल प्रबंधन तथा कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के विषय में जानकारी दी गई। प्रशिक्षक ने कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान भी किया और ई-ऑफिस को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यालयी कार्यों को पेपरलेस बनाते हुए डिजिटल व्यवस्था को मजबूत करना बताया गया। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...