मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- पुलिस व्यवस्था को और सशक्त बनाने हेतु पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन का सजीव प्रसारण एनआईसी के माध्यम एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने सुना। शनिवार को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में वरष्ठि पुलिस अधिकारी सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया। आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्मेलन के दौरान डीजीपी राजीव कृष्णा सहित अन्य वरष्ठि पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस व्यवस्था, कार्यशैली तथा भवष्यि की चुनौतियों पर वस्तिृत मंथन किया गया। एनआईसी के माध्यम से कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे एवं एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ द्वारा एनआईसी सेंटर के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। ...